हे पार्श्व तुम्हारे द्वारे पर, एक दर्श भिखारी आया है।
प्रभु दर्शन भिक्षा पाने को, दो नयन कटोरे लाया है।।

नहीं दुनिया में कोई मेरा है, आफत ने मुझको घेरा है।
प्रभु एक सहारा तेरा है, जग ने मुझको ठुकराया है।।1।।

धन -दौलत की कुछ चाह नहीं, घर-बार छुटे परवाह नहीं।
मेरी इच्छा है तेरे दर्शन की, दुनिया से चित घबराया है।।2।।

मेरी बीच भंवर में नैया है, बस तू ही एक खिवैया है।
लाखों को ज्ञान दिया तुमने, भव-सिन्धु से पार उतार है।।3।।

आपस में प्रीत व् प्रेम नहीं, तुम बिन अब मुझको चैन नहीं।
अब तो तुम आकर दर्शन दो, त्रिलोकीनाथ अकुलाया है।।4।।

Chandra Prabhu Bhagwan Wallpaper, Tizara Jain Mandir Dehre Wale Baba Prabhu Dars Kar Aaj Ghar Ja Rahe Hain
Chandra Prabhu Bhagwan Wallpaper, Tizara Jain Mandir Dehre Wale Baba, Prabhu Dars Kar Aaj Ghar Ja Rahe Hain

प्रभु दर्श कर आज घर जा रहे हैं,
झुका तेरे चरणों में सर जा रहे हैं।

यहां से कभी दिल ना जाने को करता,
करे कैसे जाए बिना भी ना सरता।
अगरचे ह्रदय नयन भर आ रहे हैं,
प्रभु दर्श कर आज घर जा रहे हैं,
झुका तेरे चरणों में सर जा रहे हैं।

हुई पूजा भक्ति न कुछ सेवकाई,
ना मंदिर में बहुमूल्य वस्तु चढ़ाई।
खाली फ़कत हाथ जोड़ जा रहे हैं,
प्रभु दर्श कर आज घर जा रहे हैं,
झुका तेरे चरणों में सर जा रहे हैं।

सुना तुमने तारे हैं अधम चोर पापी,
ना धर्मी सही फिर भी तेरे हैं हामी।
हमें भी तो करना अमर जा रहे हैं,
प्रभु दर्श कर आज घर जा रहे हैं,
झुका तेरे चरणों में सर जा रहे हैं।

बुलाना यहाँ फिर भी दर्शन को अपने,
सेवक तुम भरोसे लगे कर्म झरने।
जरा लेते रहना खबर जा रहे हैं,
प्रभु दर्श कर आज घर जा रहे हैं,
झुका तेरे चरणों में सर जा रहे हैं।

Jain Aarti 

Jain Bhajans 

Jain Chalisa 

Jain Stotra 

सुकून मिलता है जय जिनेन्द्र कहने से…

दुःख के बादल छट जाते है जय जिनेन्द्र कहने से…

तन झूमने लगता है जय जिनेन्द्र कहने से…

खुशियां मिलती है जय जिनेन्द्र कहने से…

दर्द दूर हो जाता है जय जिनेन्द्र कहने से…

सहारा मिलता है हारे को जय जिनेन्द्र  कहने से…

मंजिल मिल जाती है जय जिनेन्द्र  कहने से…

बड़ों का आशीर्वाद मिलता है जय जिनेन्द्र कहने से…

मेरे महावीर के दर्शन मिल जाते  है जय जिनेन्द्र कहने से…

हँसते हुए आचार्य विद्या सागर नजर आते है जय जिनेन्द्र कहने से..!!

आप को हाथ जोड़ कर मेरा….

जय जिनेंद्र


एक बार प्रभु आओ, चाहे आके चले जाना,

जाने नहीं देंगे हम, तुम जाके तो दिखलाना

वो कौन घड़ी होगी, वो कौन सा पल होगा,

तेरा दर्शन कर भगवन, मेरा जनम सफल होगा,

एक पल की खातिर तुम, अब और ना तरसाना

एक बार प्रभु आओ, चाहे आके चले जाना,

जाने नहीं देंगे हम, तुम जाके तो दिखलाना…..

हमने तुझे पुजा है, मन वाणी कर्मों से,

दीदार की प्यासी है, आंखे कर्इ जन्मों से,

इक झलक दिखाके तुम, ये प्यास बुझा जाना

एक बार प्रभु आओ, चाहे आके चले जाना,

जाने नहीं देंगे हम, तुम जाके तो दिखलाना…..

मेरी आस बंधी तुमसे, ये आस ना तोड़ोगे,

ये दुनिया देख रही, विश्वास ना तोड़ोगे

हूं पूर्ण समर्पित मैं, मुझको नही ठुकराना

एक बार प्रभु आओ, चाहे आके चले जाना,

जाने नहीं देंगे हम, तुम जाके तो दिखलाना…..

तुझे हम ढूंढ रहे है,

कहां है देहरे वाले,

या तो अब सामने आ,

या हमे भी तु छुपालेतुझे हम

सफर में जि़न्दगी के,

कुछ ऐसे मोड़ आये,

जिन्हे समझा था अपना,

वो निकले पराये,

एक तेरा है सहारा,

गले से तु लगालेतुझे हम

दर्द से अपना रिश्ता,

पुराना हो गया है,

तेरी चाहत मे ये दिल,

दिवाना हो गया है,

सुन सदा धड़कनो की-2

हम है तेरे हवालेतुझे हम

डोर सांसो की टूटे,

जमाना चाहे रूठे,

यही बस आरजु है,

तेरा दामन ना छुटे,

तड़फते है तेरे बिन,

पास अपने बुलालेतुझे हम