स्वागतम गुरूवरशरणागतम गुरूवर,

सुस्वागतम गुरूवरशरणागतम गुरूवर,

तुने भक्तों से वादा किया था, कि बुलाओगें जब चला आउंगा,

जब बढ़ने लगेगा अंधेरा, ज्ञान का दीप आके जलाउंगा,

स्वागतम गुरूवरशरणागतम गुरूवर,

सुस्वागतम गुरूवर, शरणागतम गुरूवर,

तेरी उम्मीद, तेरा सहारा, हमने रो-2 के तुझको पुकारा,

हम तो तेरे है, तेरे रहेंगे, तु बता कब बनेगा हमारा,

स्वागतम गुरूवरशरणागतम गुरूवर,

सुस्वागतम गुरूवरशरणागतम गुरूवर,

तेरी राहों में पलकें बिछार्इ, तेरी आमद को गलियां सज़ार्इ,

ना कर देर अब आजा प्यारे, वरना होगी बड़ी ज़ग हसार्इ,

स्वागतम गुरूवरशरणागतम गुरूवर,

सुस्वागतम गुरूवरशरणागतम गुरूवर,

तेरी दुनिया का दस्तुर है क्या, जिसे चाहो वो मिलता नही है,

पर ये भी हकीकत है तुझ बिन, एक पत्ता भी हिलता नही है

स्वागतम गुरूवरशरणागतम गुरूवर,

सुस्वागतम गुरूवरशरणागतम गुरूवर,

तेरे दर पर मेरा सर झुका है, इसे दुनिया में झुकने ना देना,

हम रहे ना रहे इस जहां में, नाम भक्तो का मिटने ना देना,

स्वागतम गुरूवरशरणागतम गुरूवर,

सुस्वागतम गुरूवरशरणागतम गुरूवर,

हमसे कोर्इ खता गर हुर्इ है, फिर भी तुझ से महोब्बत करेंगे,

हमे मोक्ष की परवाह नही है, हम तो तेरी ही पुजा करेंगे,

स्वागतम गुरूवरशरणागतम गुरूवर,

सुस्वागतम गुरूवरशरणागतम गुरूवर

जय महावीरा बोल जरा,

बोल है ये अनमोल जरा,

करदे पली पार तुझे,

तु लंगर तो खोल जरा,

सदियों से जो भटक रहे थे,

उनका बेडा पार हुआ,

उलट फेर मे अटक रहे थे,

उनका भी उद्धार हुआ,

आना जाना लगा रहेगा,

मन की आंखे खोल जरा,

जय महावीरा बोल जरा,

बोल है ये अनमोल जरा,

मतलब के है रिश्ते नाते,

कोर्इ किसी का यार नही,

झुठी कसमें, झुठे वादे,

ये सच्चा संसार नही,

प्यार यहां पर बना तिज़ारत,

खोल ना इसकी पोल जरा

जय महावीरा बोल जरा,

बोल है ये अनमोल जरा,

क्या जीना, क्या मरना यारों,

ये दुनिया एक सपना है,

कदमकदम पे धोखा देगी,

यहां नही कोर्इ अपना है,

ऐसी दुनिया तुझे मुबारक,

हमसे कुछ ना बोल जरा,

जय महावीरा बोल जरा,

बोल है ये अनमोल जरा