स्वागतम गुरूवर, शरणागतम गुरूवर,
सुस्वागतम गुरूवर, शरणागतम गुरूवर,
तुने भक्तों से वादा किया था, कि बुलाओगें जब चला आउंगा,
जब बढ़ने लगेगा अंधेरा, ज्ञान का दीप आके जलाउंगा,
स्वागतम गुरूवर, शरणागतम गुरूवर,
सुस्वागतम गुरूवर, शरणागतम गुरूवर,
तेरी उम्मीद, तेरा सहारा, हमने रो-2 के तुझको पुकारा,
हम तो तेरे है, तेरे रहेंगे, तु बता कब बनेगा हमारा,
स्वागतम गुरूवर, शरणागतम गुरूवर,
सुस्वागतम गुरूवर, शरणागतम गुरूवर,
तेरी राहों में पलकें बिछार्इ, तेरी आमद को गलियां सज़ार्इ,
ना कर देर अब आजा प्यारे, वरना होगी बड़ी ज़ग हसार्इ,
स्वागतम गुरूवर, शरणागतम गुरूवर,
सुस्वागतम गुरूवर, शरणागतम गुरूवर,
तेरी दुनिया का दस्तुर है क्या, जिसे चाहो वो मिलता नही है,
पर ये भी हकीकत है तुझ बिन, एक पत्ता भी हिलता नही है
स्वागतम गुरूवर, शरणागतम गुरूवर,
सुस्वागतम गुरूवर, शरणागतम गुरूवर,
तेरे दर पर मेरा सर झुका है, इसे दुनिया में झुकने ना देना,
हम रहे ना रहे इस जहां में, नाम भक्तो का मिटने ना देना,
स्वागतम गुरूवर, शरणागतम गुरूवर,
सुस्वागतम गुरूवर, शरणागतम गुरूवर,
हमसे कोर्इ खता गर हुर्इ है, फिर भी तुझ से महोब्बत करेंगे,
हमे मोक्ष की परवाह नही है, हम तो तेरी ही पुजा करेंगे,
स्वागतम गुरूवर, शरणागतम गुरूवर,
सुस्वागतम गुरूवर, शरणागतम गुरूवर