तेरी याद में ओ भगवन हम तो हुए दिवाने


तेरी याद में ओ भगवन,

हम तो हुए दिवाने,

तुझको खबर नही कुछ,

दुनिया लगी सताने, तेरी याद

दिल दर्द से भरा है,

कोर्इ ना आसरा है,

आये है तेरे दर पे,

हम हाले दिल सुनाने, तेरी याद

टुटा हरेक सपना,

कोर्इ नही है अपना,

अब तुम ही आओं भगवन,

हमको गले लगाने, तेरी याद

करदे मुराद पुरी,

मिट जायेगी ये दूरी,

पल भर को आजा भगवन,

मुखड़ा हमे दिखाने, तेरी याद

हमको है आस तेरी,

अब कर ना वीरा देरी,

महावीर जल्दी आओं,

इस आस को बंधाने, तेरी याद

अब सांस थम रही है,

और सांझ ढल रही है,

आना पडे़गा तुझको,

बुझती षंमा जलाने, तेरी याद